Loading...

Q&A
05:28 PM | 17-08-2019

Effective home remedies for skin tags. Please suggest


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
7 Answers

10:51 AM | 18-08-2019

Namaste,

Cut a small portion of banana peel.
Apply the fibrous part (white side) of the peel on the skin tag for an hour or so.
Repeat the process for a few days until the skin tag falls off.

or

Take 1/2 teaspoon baking soda.
A few drops of castor oil

Mix a little castor oil with baking soda to form a paste. Keep in mind that this can be very sticky.
Apply this paste on the skin tag.
Rinse it off after 1-2 hours.

Repeat the process for 2-4 weeks, and you will notice the skin tag will get dry and disappearing slowly.

Takecare.
 

02:37 PM | 23-08-2019

Thank You very much. I will try.

Reply
Pinky Sai

02:34 PM | 22-03-2022

Did you try




04:47 PM | 15-09-2019

नमस्ते

 

 

कारण - शरीर में अम्ल अधिक होने से त्वचा की सुरक्षा प्रदान करने की योग्यता में कमी आ जाती है। 

त्वचा हमारे शरीर का सहज ज़रिया है अम्ल (acid) को प्रतिबिम्बित करने का। शरीर (elimination)निष्कासन की प्रक्रिया में लगा।

समाधान - खीरा+एलोवेरा का पल्प का पेस्ट वंहा लगाएँ जंहा परेशानी है।  20मिनट के लिए लगाएँ।

त्वचा को गुलाब जल + बेसन और हल्दी से साफ़ करें। साबुन या कोई भी क्रीम का प्रयोग बंद कर दें।

नारियल तेल से मालिश करें।

जीवन शैली को कुछ इस प्रकार बदलें।

1 आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें।

2 वायु तत्व- लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें।

खुली हवा में बैठें या टहलें।

3 अग्नि तत्व- सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

4 जल तत्व- खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें और खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा करें।

नीम के पत्ते का पेस्ट अपने नाभि पर रखें। 20मिनट तक रख कर साफ़ कर लें।

मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

5 पृथ्वी- सब्ज़ी, सलाद, फल, मेवे, आपका मुख्य आहार होगा। आप सुबह सफ़ेद पेठे 20ग्राम पीस कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है।

दोपहर में 12 बजे फिर से इसी जूस को लें। इसके एक घंटे बाद खाना खाएँ।शाम को 5 बजे सफ़ेद पेठे (ashguard) 20 ग्राम पीस कर 100 ml पानी मिला। 2घंटे तक कुछ ना लें। रात के सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ashgurad) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें। ताज़ा नारियल पीस कर मिलाएँ। कभी काजू बादाम अखरोट मूँगफली भिगोए हुए पीस कर मिलाएँ। रात का खाना 8 बजे खाएँ

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। इसे बिना नमक के खाएँ। नमक सेंधा ही प्रयोग करें। नमक की मात्रा dopahar के खाने में भी बहुत कम लें। सब्ज़ी पकने बाद उसमें नमक नमक पका कर या अधिक खाने से शरीर में (fluid)  की कमी हो जाती है। एक नियम हमेशा याद रखें ठोस (solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें। ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ऐसा करने से हाज़मा कभी ख़राब नहीं होगा।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद।

धन्यवाद।

रूबी, Ruby

प्राकृतिक जीवनशैली शिक्षिका (Nature Cure Educator)

02:37 PM | 23-08-2019

Thank You very much

Reply


03:03 PM | 23-08-2019

this is called hypopigmentation. it occurs due to low melanin production. come in the sun exposure during morning time. drink water in copper vessel . eat more fruits . apply argan oil to effected area. Do proper massage with coconut oil . eat nuts  dates, anjir .



10:51 AM | 18-08-2019

Skin tags is a harmless and painless. Apply virgin coconut oil.

02:37 PM | 23-08-2019

Thank You very much

Reply


10:51 AM | 18-08-2019

Typically when skin is pinched over a period of time it happens. When ladies wear a lot of jewellery you can notice this issue.

Typical treatments followedif you goto a doctor are toremove skin tags with sharp scissors, a sharp blade or, less commonly, by freezing or burning them off at the stalk. Bleeding can be stopped with a chemical (aluminum chloride) or electric (cauterizing) treatment.

However in nature cure such things that are invasive are not encouraged. Things that cut body parts or burns can only be a reactive remedy. One has to understand that skin tags happen when blood is impure and small clots tend to happen when skin is pinched. It also automatically reduces its size while leading a whole food plant based diet with focus on raw. It takes few years. I stopped wearing one more chain with my mangalsutra because I used to develop it. It has reduced in size drastically since 2012. These are cosmetic issues and one must just focus on healing naturally imo.

Be blessed

Smitha Hemadri( Educator of natural healing practices)

02:37 PM | 23-08-2019

Thank You very much

Reply


05:53 PM | 23-08-2019

Hello 😊

Apple Cider Vinegar works wonders with skin tags. Take a cotton swap and insert it in Apple Cider Vinegar and apply it on skin tag, let it remain on the skin tag for 15-20 minutes and then wash it off with warm water. 

Continue this therapy for 3-4 times a day. 

Regards

 



02:17 PM | 16-09-2019

नमस्ते,

लंबे समय तक उत्तेजक दवाइयां ,नशीलेे पदार्थ, खराब दिनचर्या व बेमेल भोजन की वजह से कभी कभी त्वचा में मिलेनिन नामक तत्व की कमी हो जाती है !

 

*प्राणायाम- कपालभाति, अनुलोम विलोम ;अशुद्धियों को बाहर निकलता है व शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाता है !

(प्रतिदिन 30 -30 मिनट)

 

*स्किन टैग या सफेद दाग पर तुलसी का तेल दिन में रोज तीन बार लगाएं लाभ होगा!
 

*प्रतिदिन अखरोट का सेवन करें !

 

*तुलसी के पौधे के जड़ के पास की मिट्टी ले ले उसे साफ कर पानी  में भीगा दे , अच्छे तरीके से पेस्ट बनाकर निशान पर पूरी रात के लिए बांधे !

*सप्ताह में कम से कम 2 दिन उपवास करें शरीर के पाचन संस्थान मैं स्थित दूषित पदार्थ बाहर निकल जाएंगे सभी अनुरूप से कार्य करने लगेंगे !

 

*प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्यास्त से 1 घंटे पहले धूप में अवश्य बैठे !

*भोजन में मौसमी फल व सब्जियों का सेवन करें !

 

#निषेध- दूध और दूध से बने उत्पाद, ठंडे पेय पदार्थ ,चीनी मिठाईयां,मांस, नशीली वस्तुएं !

 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan