Loading...

Q&A
09:43 AM | 11-10-2019

My hair have started greying, how would i stop grey hair problem naturally? My age is 35.

The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
6 Answers

06:09 PM | 11-10-2019
  • Methi seeds help in stopping the greying of hair and bring back the lustre. Make methi seeds powder, add lemon, water as per consistency in it with the help of these you will get the best results.
  • Another good hair pack you can try is: Warm coconut oil and put curry leaves in it, use this mixture to apply on hair and massage for 10-15 minutes.

This will help you in enhancing the colour of hair, stop greying.

Thank you



06:09 PM | 11-10-2019

हेलो,

कारण - बाल हमारे शरीर का हिस्सा है। बालों में पोषक तत्व की कमी, ठीक प्रकार से ऑक्सिजन का संचार, और पेट में प्रदाह (inflammation) के कारण बाल झड़ते हैं।  बाल असमय पकने लगते हैं। अन्य समस्या होती है।

समाधान - सर पर सूती कपड़ा बाँध कर उसके ऊपर खीरा और मेहंदी या करी पत्ते का पेस्ट लगाएँ,नाभि पर खीरा का पेस्ट लगाएँ।पैरों को 20 मिनट के लिए सादे पानी से भरे किसी बाल्टी या टब में डूबो कर रखें।

जीवन शैली -   हम उसको आहार शुद्धि से मदद करें।

बार बार कुछ भी खाने से बचे फल के बाद 3 घंटे का अंतराल (gap) रखें। क्षार (alkaline) जूस के बाद 1घंटे का अंतराल रखें। कच्चे सब्ज़ियों के सलाद के बाद 5 घंटे का अंतराल रखें। अनाज और पकी हुई सब्ज़ी अगर तेल रहित (oil free) के बाद 8 घंटे का तेल घी का प्रयोग किया गया हो तो 12 से 13 घंटे का अंतराल रखें।

रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें। त्वचा या शरीर के किसी भी हिस्से को स्वस्थ प्रदान करने के लिए ज़रूरी है।

सुबह लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें।

सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें। 

कच्चे सब्ज़ी का जूस आपका मुख्य भोजन है। अगले सुबह ख़ाली पेट इनमे से कोई भी हरा जूस लें।पेठे (ashguard ) का जूस लें और  नारियल पानी भी ले सकते हैं। बेल का पत्ता 8 से 10 पीस कर 100ml पानी में मिला कर छान कर पीएँ। खीरा 1/2 भाग + धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। दुब घास 25 ग्राम पीस कर छान कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ।

ये जूस सुबह नाश्ते से एक घंटे पहले लें। नाश्ते में फल लें। दोपहर के खाने से एक घंटा पहले हरा जूस लें। खाने में सलाद नमक सेंधा ही प्रयोग करें। नमक की पके हुए खाने में भी बहुत कम लें। सब्ज़ी पकने बाद उसमें नमक डालें। नमक पका कर या अधिक खाने से शरीर में (fluid)  की कमी हो जाती।

सलाद दोपहर 1बजे बिना नमक के खाएँ तो अच्छा होगा क्योंकि नमक सलाद के गुणों को कम कर देता है। सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें और नारियल पीस कर मिलाएँ। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ashgurad) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें।कभी काजू बादाम अखरोट मूँगफली भिगोए हुए पीस कर मिलाएँ। लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी लें।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लें। रात 8 बजे के बाद कुछ ना खाएँ, 12 घंटे का (gap) अंतराल रखें। 8बजे रात से 8 बजे सुबह तक कुछ नहीं खाना है।

एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ  ले सकते हैं।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

धन्यवाद।

रूबी

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)



09:19 AM | 07-11-2019

You may find the following resources helpful:

  1. Follow the thread to a similar query, click here

  2. Read this Body Wisdom blog - Healthy Hair - Nourish your crowning glory



09:15 AM | 07-11-2019

Namaste:

Reason for causing grey hair at young age is due to genetics, environment and lifestyle.

The fact is that grey hair is related to age but if it is under the age of 20s or 30s it is called premature grey hair.
Grey hair causes - Vitamin B12 deficiency, genetics, lack of nutrition, hydrogen peroxide.
The direct answer is you cannot prevent or reverse greying hair but we can follow simple steps below to avoid premature greying.

a. Boil 1 cup of coconut oil with a handful of curry leaves for 8 minutes.
b. Allow it to cool and settle then massage your scalp with the mixture regularly.

Also one needs to be exposed to SUNLIGHT and FRESH AIR on a regular basis without irritating the skin. Also one needs to consume a lot of raw food to compensate for the water requirements of the body and the right solid food required by the body.

Do meditation, avoid stress level.

As a diet Moong dal sprouts are very rich in minerals such as zinc, needed for good hair health. Include in your everyday diet.

Take care



07:25 AM | 14-10-2019

नमस्ते ,

बालों को पर्याप्त मात्रा में पोषण नहीं मिलने ,मिलेनाइट्स की कमी, तनाव इत्यादि की वजह से बाल भूूूरे होने लगते हैं ।
 

  • प्रतिदिन प्रातः गुनगुने पानी में नींबू  एवं शहद का सेवन करें, आंत से दूषित पदार्थ बाहर निकलते हैं। 
  • प्रतिदिन एलोवेरा, नारियल पानी, लौकी के जूस का सेवन करें ।
  • प्रतिदिन प्याज का सेवन करें।
  • भोजन में 80% मौसमी फल एवं हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें, पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलता है।
  • 3 चम्मच प्याज का रस एक चम्मच नींबू का रस एवं एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में रगड़ रगड़ कर लगाएं।
  • नारियल के तेल को बालों की जड़ों में अंगुलियों की सहायता से रगड़ रगड़ कर लगाएं।
  • कपालभाति ,अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास अनुभवी योग्य नेचुरोपैथी फिजीशियन के निर्देशन में करें ,मस्तिष्क को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है ,मन शांत होता है ,तनाव कम हो जाता है।

 

 



07:25 AM | 14-10-2019

Premature greying is also related to premature aging. When cells in the body see a need to grow faster, they need more oxygen than usual for their growth, they grow faster. 

The main reason for such things can sometimes be the abnormal increases in harmones in the body. Harmones come from animal products majorly. Stop that and for sometime you will see a hairfall of all the bad hair and new growth will start over time. What has become grey may not be reversed, but the further greying can be controlled by a good lifestyle majorly with fruits. Fruits ensure longevity and health both. Raw vegetables also do it, but fruits do that job of cleanup very much. Another reason is to keep off the body from all forms of chemicals - may it be soaps, shampoos or adulterated oils. Body also can not tolerate hot water as it spends energy in cooling it. It’s best to take head bath with body temp body. Don’t expose the hair to breeze that will disturb the roots when we go out in an open vehicle like a scooter. 

Hygiene factors like this help the hair. 

 

  • Avoid refined oils, fried food , packaged ready to eat foods, dairy in any form including ghee, refined salt and sugar , gluten , refined oils meat eggs fish coffee tea alcohol , oils in any form
  • Avoid mental stress by not thinking about things you cannot control. Present is inevitable. Future can be planned. Stay happy. Happiness is only inside yourself . The world around you is a better place if you learn to stay happy inside yourself. Reach us if you need more help in this area. Emotional stress can cascade the effects. Thank your body and love it

 

http://www.wellcure.com/recipes/163/healthy-and-natural-hair-body-hand-wash

 

Thanks and let us know if you have any questions
Be blessed
Smitha Hemadri (educator of natural healing practices)

 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan