Loading...

Q&A
10:01 AM | 05-11-2019

I'm 18 years old ,my height is 5"4 with weight 55 kgs. I am not satisfied with my height. Are there any natural remedies for resolving my problem?

The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

11:45 AM | 06-11-2019

Hi, 

  • You have mentioned your weight 55 and height 5"4. 
  • It seems you are having an ideal weight.  
  • Calculate your body mass index. Maintain between 18.5 to 24.
  • But You are not satisfied with your height.  
  • Height of a person mainly depends on the following factors. 
  1. Genetic 
  2. Hormones (growth hormone)
  3. Nutrition 
  4. Exercise /Physical activities

To increase your height please follow natural ways:

  • Maintain a good posture.  Proper posture helps to maintain proper spaces between the spinal vertebrae and make a person taller and longer. 
  • Do exercise to strengthen your core muscle. 
  • It's my kind advise to maintain your healthy lifestyle and maintain an ideal weight as per your height. 
  • Take proper diet. Consume more seasonal fruits and vegetables especially green leafy vegetables.
  • Consume necessary nutrients like calcium, magnesium etc. 
  • Add more nuts and dry fruits in your diet. 
  • Do regular physical activities like walking,  jogging cycling and especially rope skipping. Helps to burn calories and maintains a healthy weight. 
  • Practice regular Yoga. Asanas especially Tadasana,  Vriksasana, Trikonasana, veera bhadrasana,  bhujangasana, Shalabhasana etc. 
  • Pratice pranayam like nadi shuddhi, Bhramari and Kaphala bhati.

Namasthe!

 



07:52 PM | 05-11-2019

हेलो,

 

कारण - लम्बाई कम होने के कई कारण है पोषक तत्व का शरीर में संचार ठीक प्रकार से ना होना। शारीरिक क्रिया में कमी। खुराक में पर्याप्त पोषण की कमी।

समाधान - एक पेड़ को स्वस्थ रहने के लिए अंतराल (gap)सूर्य की रोशनी, हवा का संचार, पानी की सही मात्रा और उपजाऊ मिट्टी चाहिए। इसी तरीक़े शरीर का लम्बाई, ठीक होना, स्वस्थ होना, वज़न ठीक होना इन्हीं बातों निर्भर करता है।

जीवन शैली - आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें। 

लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें। कुछ अभ्यास लम्बाई बढ़ाने में उपयोगी साबित होंगी

जैसे साइकलिंग, तैराकी, लटकना, रस्सी कूद, झुलना

कुछ योगा अभ्यास। 

सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

आहार शुद्धि जैसे सुबह उठकर ख़ाली पेट सफ़ेद पेठे (ashguard)को 20 ग्राम पीस कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। फल+अंजीर,मुनक्के का नाश्ता लें। दोपहर इसी जूस को लें उसके एक घंटे बाद सलाद लें।बिना नमक और निम्बू के (स्प्राउट) अंकुरित अनाज और मेवे सलाद में मिलायें।अंकुरित मूँगफली टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा और बारीक कटा धनिया मिला कर लें।

शाम 5 बजे नारियल पानी लें।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लें। रात 8 बजे के बाद कुछ ना खाएँ, 12 घंटे का (gap) अंतराल रखें। 8बजे रात से 8 बजे सुबह तक कुछ नहीं खाना है।

एक नियम हमेशा याद रखें ठोस (solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें। ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ऐसा करने से हाज़मा कभी ख़राब नहीं होगा।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

धन्यवाद।

रूबी

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)

 



05:20 PM | 05-11-2019

Daily practice yoga, for example - tadasana, trikonasana, hast uttanasana, running, jumping  daily. 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan