Loading...

Q&A
10:07 AM | 30-05-2020

Hello,Can anyone suggest me natural way to overcome nausea in 2. 5 month pregnancy? My cousin is facing problem, Dr. Has asked for complete bed rest. Please advise.


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

10:34 PM | 01-06-2020

Hello, Bikramjeet,

Nausea can be due to two important causes like low hemoglobin issues in your body and indigestion. With a correct diet and regime, we can effectively deal with both the issues and get the best of health. Though it is common in pregnancy it is an issue. 

Start your day with having two glasses of warm water this will help in flushing toxins and the GUT will become stronger. An hour before your meals have fruit or vegetable salad so that you get a good amount of fiber. In your diet include things like dates, jaggery, lemons, oranges, sprouts, and sweet potatoes to increase your iron content.

Sit in Vajrasana after your meal, this will accelerate digestion. My advice would be carrying a ginger and rock salt mixture with you whenever you have an episode of nausea, have a little bite from it it will help in curbing nausea.

I am sure my suggestions will help you.

Thank you



12:21 PM | 04-06-2020

Hello Bikramjit,

Nausea is common during the pregnancy but still sometimes it is an issue. The main causes for nausea may be indigestion, low haemoglobin levels, unpleasant smell, unpleasant scenes.

Foods to eat

Always be on a complete natural plant based diet.

  • Start your day with a glass of warm water with lemon juice in it. This drink will provide you with Vitamin C, boost the metabolism and will help to flush the toxins out of the body. 
  • Eat fresh, seasonal and locally available fruits and vegetables. 
  • Drink coconut water. 
  • Drink freshly prepared homemade fruit juices. 
  • Include salads, sprouts, nuts and beans in your diet. 
  • Have whole grains like barley, millets, oats, etc. 
  • Drink plenty of water throughout the day to be hydrated. 

Foods to avoid 

  • Avoid dairy products and animal foods. 
  • Avoid processed and packaged foods. 
  • Avoid deeply fried oily foods and spicy foods. 
  • Avoid tea, coffee, and other caffeinated drinks. 
  • Avoid carbonated drinks. 

Sleep

Sleeping pattern is very important to maintain the circadian rhythm and overall health. Take proper quality sleep for at least 7-8 hours. Sleep early at night and also wake up early in the morning. 

Read books before sleeping. 

Thank you 



01:31 PM | 20-07-2020

हेलो,


कारण - गर्भावस्था के दौरान शरीर में बहुत से बदलाव हो रहे होते हैं। इनमें से कुछ बदल बदलाव एक साथ मिलकर मिचली के लिए जिम्मेदार होते हैं।

इसे गर्भावस्था के हॉर्मोन ह्यूमेन कोरियोनिक गोनाडोट्रॉफिन (एचसीजी) और ईस्ट्रोजेन से जोड़ कर भी देखा जाता है।

एचसीजी का उचित स्तर यह सुनिश्चित करता है कि जब तक अपरा गर्भावस्था को संभालने के लिए तैयार नहीं हो जाती, तब तक आपकी प्रेगनेंसी जारी रहे और विकसित होती रहे। 16 से 20 हफ्ते की गर्भावस्था के आसपास एसीजी का स्तर कम होने लगता है, और आमतौर पर मिचली भी इसी समय समाप्त हो जाती है। गर्भावस्था में आने पर शरीर में ऑक्सीजन और रक्त के संचार में भी कमी आती है। रक्त और ऑक्सीजन के संचार में कमी होने का मुख्य कारण पाचन तंत्र में अम्ल का बढ़ना है। जैसे वायुमंडल में हवा दूषित होने पर ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है उसी तरीके से शरीर में अम्ल की मात्रा बढ़ने से ऑक्सीजन और रक्त की संचार में कमी आती है।

प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाकर इसे पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है।

समाधान- 1. ऐसा खाना जो कि देर तक पछता नहीं है उसका त्याग करें। जैसे दूध, गेहूं, मैदा, रिफाइंड नमक और रिफाइंड शुगर और पैकेट फूड।

फल, सब्जी, और कच्ची सब्जी का जूस को प्रतिदिन ले।

ऐसा करने से पाचन शक्ति मजबूत होगा और आंतों की सफाई हो पाएगी। 

2. सूर्य की रोशनी में 20 मिनट का स्नान सूर्य की रोशनी से करें 5 मिनट सामने 5 मिनट पीछे 5 मिनट दाएं 5 मिनट बाएं भाग में धूप लगाएं। धूप लेट कर लेना चाहिए धूप की रोशनी लेते वक्त सर और आपको किसी सूती कपड़े से ढक ले। सूर्य नारी मंद होने पर  इन्फेक्शन अधिक होता है अतः आप जब भी सोए अपना दायां भाग ऊपर करके सोए। 

3. प्रतिदिन अपने पेट पर खाने से 1 घंटे पहले या खाना खाने के 2 घंटे बाद गीले मोटे तौलिए को लपेटे एक तौलिया गिला करके उसको निचोड़ लें और हूं उस तौलिए को 20 मिनट तक अपने पेट पर लपेटकर रखें ऐसा करने से आपका पाचन तंत्र दुरुस्त होगा।

अलग अलग तरीक़े का स्नान करें। मेरुदंड स्नान, हिप बाथ, गीले कपड़े की पट्टी से पेट की गले और सर की 20 मिनट के लिए सेक लगाए। 

स्पर्श थरेपी करें। मालिश के ज़रिए भी कर सकते है।

तिल के तेल रीढ़ की हड्डी पर घड़ी की सीधी दिशा (clockwise) में और घड़ी की उलटी दिशा (anti clockwise)में मालिश करें। नरम हाथों से बिल्कुल भी प्रेशर नहीं दें।

4. हर 3 घंटे में लंबा गहरा श्वास अंदर लें उसको थोड़ी देर रोकें और फिर सांस को खाली करें। खाली करने के बाद फिर से रुके और फिर लंबा गहरा सांस ले। यह एक चक्र है ऐसा दिन में 10 चक्र करें केवल एक शर्त का पालन करें जब आप लंबा गहरा सांस ले रहे हैं तो अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें ऐसा करने से आपके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा का बढ़ेगी और ऑक्सीजन का संचार सुचारू रूप से हो पाएगा।

5. सुबह खीरा 1/2 भाग धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी मिला कर पीएँ। यह juice आप कई प्रकार के ले सकते हैं। पेठे (ash guard ) का जूस लें और कुछ नहीं लेना है। नारियल पानी भी ले सकते हैं। पालक  पत्ते धो कर पीस कर 100 ml पानी डाल पीएँ। दुब घास 25 ग्राम पीस कर छान कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। कच्चे सब्ज़ी का जूस आपका मुख्य भोजन है। 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है। 

फल को चबा कर खाएँ। इसका juice ना लें। फल सूखे फल नाश्ते में लें।

दोपहर के खाने में सलाद नट्स और अंकुरित अनाज के साथ  सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें और नारियल पीस कर मिलाएँ। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ash guard) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें।कभी काजू बादाम अखरोट मूँगफली भिगोए हुए पीस कर मिलाएँ। 

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। लें। बिना नींबू और नमक के लें। स्वाद के लिए नारियल और herbs मिलाएँ।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लेएक बार पका हुआ खाना रात को 7 बजे से पहले लें।

6. एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ ले सकते हैं।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

धन्यवाद।

रूबी, 

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)

 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan