Loading...

Q&A
08:55 AM | 21-10-2020

Hi. My hair are very frizzy and I also have dandruff. My hair are curly too. Please suggest home remedy for reducing frizz.


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

10:36 AM | 26-10-2020

Hello Swati,

Our hair and skin are a reflection of our internal health. If we are unhealthy internally then this will reflect in our hairs and skin and our hairs and skin become unhealthy. Hair becomes thin, less lustrous, frizzy, etc. Dandruff is the white scaly substances that are present on the scalp, however, in severe cases, they may also be present on the hairs of eyelashes and around the ears. Dandruff indicates that toxins are also present inside the body. 

Possible causes for dandruff

Dandruff may result from:

  •  unhygienic conditions.
  • any infection like bacterial infections or fungal infections. 
  • improper lifestyle.
  • using chemical-based products, etc.

Local application 
Apply onion juice on your scalp. Leave it for 20 minutes and then wash your hair.

  • Take neem leaves and make a paste. Apply this on your hair. Leave it for 30minutes and then wash your hair. This will help to fight against local infections. 
  • Maintain personal hygiene. 
  • Don't share your towel, soaps, clothes with anyone.


Foods to eat

  • Start the day with 3 to 4 glasses of warm water with few drops of lemon juice in it. This will improve the metabolism of the body and will help to remove the toxins out of the body.
  • Drink coconut water. 
  • Drink green tea twice a day, one in the morning on an empty stomach and the other at night before going to bed.
  • Eat fresh, seasonal, and locally available fruits and vegetables. 
  • Include salads, sprouts, nuts, beans in your diet.

Foods to avoid

  • Avoid refined oils, refined grains, and refined sugars.
  • Avoid dairy foods like milk, butter, paneer, cheese, etc.
  • Avoid animal-based food products. 
  • Avoid tea and coffee. 
  • Avoid carbonated drinks. 
  • Say no to smoking and alcohol. 

Physical activity 

Lack of physical activity results in slow metabolism which results in the accumulation of toxins in the body. Exercise also helps to improve blood circulation in the body. 

  • Start the day with a short morning walk of at least 30min. 
  • Do 12 sets of suryanamaskar daily.
  • Practice pranayam regularly for 10minutes, especially anulom-vilom, kapalbhati pranayam. 
  • Do bhujanga asana, gomukha asana, trikona asana. 

Sleep

Take proper sleep of at least 7-8hours daily. Sleep early at night at around 10 pm and also wake up early in the morning at around 6 am. 

Avoid using electronic devices at least 1 hour before going to bed and read books before sleeping to improve the quality of sleep. 

Thank you 



02:50 PM | 23-10-2020

हेलो,
कारण - बाल रूखे, रूसी युक्त होने के कारण वो जड़ों से भी ज्यादा कमजोर हो जाते है, जिससे कई बार उलझने और टूटने लगते हैं। कर्ली बालों में ये अधिक हो जाता है।
बालों में नमी कम होने की सबसे बड़ी वजह हाइड्रेशन लेवल कम होना है। ये इस बात का सूचक है कि सिर में ऑक्सीजन और रक्त का संचार ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है। रक्त और ऑक्सीजन के संचार में कमी होने का मुख्य कारण पाचन तंत्र में अम्ल का बढ़ना है। जैसे वायुमंडल में हवा दूषित होने पर ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है उसी तरीके से शरीर में अम्ल की मात्रा बढ़ने से ऑक्सीजन और रक्त की संचार में कमी आती है।

प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाकर इसे पूर्ण रूप से ठीक किया जा सकता है इसको ठीक होने में 8 से 10 महीने का समय लग सकता है।

समाधान - भ्रामरी प्राणायाम,ताड़ासन, नटराजासन, वृक्षासन,हस्तपादासन, सर्वांगासन, हलासन, पवन-मुक्तासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें।

प्रतिदिन आप ख़ुद को प्यार दें अपने बारे में 10 अच्छी बातें कोरे काग़ज़ पर लिख कर और प्रकृति को अपने होने का धन्यवाद दें।

मानसिक समस्या भी इसी शरीर की समस्या है सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हम किसी भी परिस्थिति में सकारात्मक सोंच रखते हैं या नकारात्मक।

प्राकृतिक जुड़ाव आपको सकारात्मक सोंच प्रदान करेंगी क्योंकि प्राकृतिक जीवन शैली अपने आप में पूर्ण भी है और जीवंत भी है। पाँच तत्व से प्रकृति चल रही है और उसी पाँच तत्व से हमारा शरीर चल रहा है।

जीवन शैली - 1 आकाश तत्व- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें। वाद्य यंत्र शास्त्री संगीत (instrumental classical music)सुनें।

2. वायु तत्व- लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें।

अपने कमरे में ख़ुशबू दार फूलों को रखें।

3. अग्Iनि तत्व- सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

4. सर पर सूती कपड़ा बाँध कर उसके ऊपर गुड़हल(hibiscus) के पत्ते का पेस्ट लगाएँ। 

पैरों को 20 मिनट के लिए सादे पानी से भरे किसी बाल्टी या टब में डूबो कर रखें। नहाने के पानी में ख़ुशबू वाले फूलों का रस मिलाएँ। नींबू या पुदीना का रस मिला सकते हैं।खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें और अपने मेरुदंड को उस स्थान पर रखें। 

सर पर सूती कपड़ा बाँध कर उसके ऊपर खीरा और मेहंदी या करी पत्ते का पेस्ट लगाएँ,नाभि पर खीरा का पेस्ट लगाएँ।पैरों को 20 मिनट के लिए सादे पानी से भरे किसी बाल्टी या टब में डूबो कर रखें।

5. पृथ्वी- सब्ज़ी, सलाद, फल, मेवे, आपका मुख्य आहार होगा। आप सुबह खीरे का जूस लें, खीरा 1/2 भाग धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी मिला कर पीएँ। 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है।

दोपहर में 12 बजे फिर से इसी जूस को लें। इसके एक घंटे बाद खाना खाएँ। शाम को नारियल पानी लें फिर 2 घंटे तक कुछ ना लें। रात के सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें, नारियल की गिरि मिलाएँ।

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ।इसे बिना नमक के खाएँ, बहुत फ़ायदा होगा।सेंधा नमक केवल एक बार पके हुए खाने में लें। जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।

6. एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ ले सकते हैं।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

7. उपवास के अगले दिन किसी प्राकृतिक चिकित्सक के देख रेख में टोना लें। जिससे आँत की प्रदाह को शांत किया जा सके। एनिमा किट मँगा लें। यह किट ऑनलाइन मिल जाएगा। इससे 200ml पानी गुदाद्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल त्याग करें। ऐसा दिन में दो बार करना है अगले 21 दिनों के लिए। ये करना है ताकि शरीर में मोजुद विषाणु निष्कासित हो जाये। इसके बाद हफ़्ते में केवल एक बार लेना है उपवास के अगले दिन। टोना का फ़ायदा तभी होगा जब आहार शुद्धि करेंगे।

धन्यवाद।

रूबी, 

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)



03:17 PM | 22-10-2020

Dear Swati,

Thanks for sharing your concern with us! Let us first try to look at it from the Nature Cure perspective.

Please understand that the state of your hair reflects your overall health too. Our hair gets its nutrition from within. There are living cells in the hair bulb which get their nourishment from the blood to make good healthy hair. Taking care of the body’s needs – physiological, mental and emotional needs with the correct lifestyle results in the superior quality of blood which feeds the cells of the hair. When the quality of blood supplying the nutrition is good, the quality of hair and scalp is good too. Dandruff/ frizzy hair is an indication that there is an imbalance in the amount of nourishment that the scalp is getting. 

Adopting a natural lifestyle helps improve the quality of blood and increase nutrition available to the hair follicles, which in turn helps arrest and reverse issues like hair frizz and dandruff. You can explore our  Natural Health Coaching Program that helps in making the transition, step by step. Our Natural Health Coach will look into your son's daily routine in a comprehensive way and give you an action plan. She/he will guide you on the diet, sleep, exercise, stress to correct your existing routine & make it in line with Natural Laws.

In the meantime, here are some resources that you may find useful -

  1. Blog - Healthy Hair - Nourish your crowning glory.
  2. Health journeys of people who cured their skin issues naturally

Hope you find this useful!

Team Wellcure


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan