Loading...

Q&A
10:07 PM | 16-08-2019

Hair fall problem starting stage


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
2 Answers

04:12 PM | 17-08-2019

Its a consequence of stress unhealtjy lifestyle and unhealthy diet. First of all you should avoid harsh chemical shampoo n oil. start using mild shampoo. chemical free oil in your hair. Do head and scalp massage atleast twice a week with oil. give steam in your hair.  Apply natural conditioner in your hair once a week.
Eat more fruits n salads than cooked food. drink natural juice instead cold drink or any other drink. avoid inflammatory food . Increase  the consumption zinc rich diet .



04:12 PM | 17-08-2019

नमस्ते धर्मेन्द्र जी,

 

बाल भी हमारे शरीर का ही हिस्सा है। सिर में ऑक्सिजन की कमी और mineral की कमी से ये समस्या होती है, रासायनिक शेम्पू एवं साबुन से ऐसा होता है।

शरीर के हर हिस्से में जो पोषक तत्व पहुँचना चाहिए,

वो नहीं पहुँच रहा है।

आपके आहार में सब्ज़ी का जूस शामिल करने की ज़रूरत है।

फल, सब्ज़ी और सलाद को अपने खाने में शामिल करें।

सुबह की शुरुआत 1/2 खीरा + करी पत्ता पीस कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ, फल एक घंटे बाद लें। 12 बजे दोपहर में पालक 10पत्ते + पुदीना10पत्ते पीस कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। रात का खाना 8 बजे तक में कर लें। रात का भोजन में सलाद ही लें तो बहुत अच्छा होगा।

मेरुदंड ( स्पाइन) सीधा करके बैठें, हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें।

सर पर सूती कपड़ा बाँध कर उसके ऊपर खीरा और मेहंदी या करी पत्ते का पेस्ट लगाएँ,नाभि पर खीरा का पेस्ट लगाएँ।बालों को नींबू या रीठा से साफ़ करें।कपूर और नारियल तेल से मालिश करें।

एक नियम हमेशा याद रखें ठोस (solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें। ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ऐसा करने से हाज़मा कभी ख़राब नहीं होगा।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

 

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा।

रूबी, Ruby

 

प्राकृतिक जीवनशैली शिक्षिका (Nature Cure Educator)


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan