Loading...

Q&A
09:50 AM | 26-12-2019

My face is burning everyday but not because of sun. Maybe it is because of my heat produced in stomach. My face has become dark. I don't know what is the exact problem. Can you help?

The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
3 Answers

10:34 AM | 27-12-2019

Hi. In Natural Living, all health issues have one underlying cause - toxaemia. Accumulation of toxins in the body leads to disease. Why are toxins created? Toxins are created in the body by 2 ways:

  • Through metabolism: Just as an industrial machine releases smoke when it is manufacturing a product, every action of the body, big or small, leads to the release of toxic waste. You raise a finger, waste will be produced. You blink your eyes, waste will be produced. You walk, you talk, you think, any activity that your body does, internally or externally, produces waste.

  • Through the food we eat: Every time we eat something, it leaves a residue after being processed in the body. This residue is either alkaline or acidic in nature. Acidic residue is toxic & primarily comes from foods such as milk & milk products, non veg, refined foods such as oil, salt & sugar; packaged foods that use artificial agents & preservatives, junk food & grains.

Toxic waste must be removed from the body by the elimination channels: bowels, bladder, lungs, skin. While elimination is a routine function of the body, certain activities can lead to a buildup of toxic wastes in our body. For eg: Lack of sleep, stress, anger & negative emotions, unhealthy foods, wrong eating times etc.

Hence, if you wish you to get relief from your health issues, you must address the root cause. We suggest you take a personal consultation with our Natural Health Coach who can understand your background better & suggest you the way forward. You can explore our Nature-Nurtures Program for the same.



10:32 AM | 27-12-2019

Dear health seeker, 
Yes, certainly we are here only to help you ride overall health issues not only the burning of your face and turning it black, your diagnosis of excess heat in the stomach is as good as mine, in fact, all dis-ease or disease symptoms are on account of toxaemia which is on account of excess of acidity. Here it should be noted that most dietary prevailing in the society is acidic, only fruits and vegetables are only foodstuffs providing alkalinity to the system. 
     The aim of nature cure is to maintain the acid-alkali balance by providing enough alkalinity to the body, please, therefore, switch to the following mode of healthy living:-
    It will be highly advisable if you could live on approach to fasting for 3 to 4 days means, drink diluted fruit juice 4 times a day, thereafter, eat vegetables raw and cooked, without spices and condiments and oil and fruits to the extent of 70% and rest from the nuts, seeds and cereals. 
    Sun is the provider of much-needed energy and vitamins as such bask in the early morning sun for 30 minutes followed by a cold water bath.
Apply non-violent cold water enema under expert Naturopath to clear the backlog of colon. 
   It is mandatory to refrain from all devitalising, enervating foods the likes of processed, refined milk and animal products, sugar, alcohol tobacco, fried, and junk foods 
   Don't apply any soap, cream, powder, cosmetics over your face and body instead apply some herbal products 
   Also please Stop all medicines if you are using them 
   All your health issues will be taken care of early 
   Wishing you all the health 
     V.S.Pawar     Member Indian institute of natural therapeutics 



10:27 AM | 27-12-2019

हेलो,

कारण - चेहरे में जलन का कारण आपने बता दिया की पेट के गर्मी से हो रहा है और रंग भी काला पर रहा। ऐसा खाना जो देर तक पचता नहीं वह ख़राब हाज़मा का कारण है। त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा हिस्सा है और पाचन तंत्र स्वस्थ ना हो तो सहज प्रतिक्रिया इसके ऊपर होती है। अम्ल की अधिकता के कारण शरीर में मिनरल की कमी हो गई है।

समाधान -1. त्वचा हमारे शरीर का सहज ज़रिया है अम्ल (acid) को प्रतिबिम्बित करने का। शरीर (elimination)निष्कासन की प्रक्रिया में लगा है।

किसी प्राकृतिक चिकित्सक के देख रेख में टोना लें। जिससे आँत की प्रदाह को शांत किया जा सके। एनिमा किट मँगा लें। यह किट ऑनलाइन मिल जाएगा। इससे 200ml पानी गुदाद्वार से अंदर डालें और प्रेशर आने पर मल त्याग करें। ऐसा दिन में दो बार करना है अगले 21 दिनों के लिए। ये करना है ताकि शरीर में मोजुद विषाणु निष्कासित हो जाये। इसके बाद हफ़्ते में केवल एक बार लेना है उपवास के अगले दिन। टोना का फ़ायदा तभी होगा जब आहार शुद्धि करेंगे।

2. खीरा+एलोवेरा का पल्प का पेस्ट वंहा लगाएँ जंहा परेशानी है।  20मिनट के लिए लगाएँ।

त्वचा को गुलाब जल + बेसन और हल्दी से साफ़ करें। साबुन या कोई भी क्रीम का प्रयोग बंद कर दें।नहाने के पानी में ख़ुशबू वाले फूलों का रस मिलाएँ। नींबू या पुदीना का रस मिला सकते हैं।

3. खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें। हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। मेरुदंड स्नान के लिए अगर टब ना हो तो एक मोटा तौलिया गीला कर लें बिना निचोरे उसको बिछा लें।अपने मेरुदंड को उस पर रखें।

नहाने के पानी में ख़ुशबू वाले फूलों का रस मिलाएँ। नींबू या पुदीना का रस मिला सकते हैं। नीम का रस भी बहुत फ़ायदा करेगा।

4. बार बार कुछ भी खाने से बचे फल के बाद 3 घंटे का अंतराल (gap) रखें। क्षार (alkaline) जूस के बाद 1घंटे का अंतराल रखें। कच्चे सब्ज़ियों के सलाद के बाद 5 घंटे का अंतराल रखें। अनाज और पकी हुई सब्ज़ी अगर तेल रहित (oil free) के बाद 8 घंटे का तेल घी का प्रयोग किया गया हो तो 12 से 13 घंटे का अंतराल रखें।रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें। त्वचा या शरीर के किसी भी हिस्से को स्वस्थ प्रदान करने के लिए ज़रूरी है।

5. सुबह लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें।

6. सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

7. सुबह ख़ाली पेट आधा खीरा 5 पुदीने या करी पत्ते के साथ पिस कर उसमें 100ml पानी मिला कर पिएँ।जूस को मुँह में रख कर एक बार सहज स्वाँस लें फिर घूँट अंदर लें।

2 घंटे बाद कोई भी एक तरीक़े का फल नाश्ते में लें।फल को ठीक से चबा कर खाएँ। कोई नमक या चाट मसला या चीनी, दूध मिक्स ना करें। 

दोपहर 12 बजे सफ़ेद पेठे (ashguard) 20 ग्राम पीस 100ml पानी मिला कर लें।

नमक सेंधा ही प्रयोग करें। नमक की पके हुए खाने में भी बहुत कम लें। सब्ज़ी पकने बाद उसमें नमक डालें। नमक पका कर या अधिक खाने से शरीर में (fluid)  की कमी हो जाती।

सलाद दोपहर 1बजे बिना नमक के खाएँ तो अच्छा होगा क्योंकि नमक सलाद के गुणों को कम कर देता है। 

सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें और नारियल पीस कर मिलाएँ। कच्चा पपीता 50 ग्राम कद्दूकस करके डालें। कभी सीताफल ( yellow pumpkin)50 ग्राम ऐसे ही डालें। कभी सफ़ेद पेठा (ashgurd) 30 ग्राम कद्दूकस करके डालें। ऐसे ही ज़ूकीनी 50 ग्राम डालें।कद्दूकस करके डालें।कभी काजू बादाम अखरोट मूँगफली भिगोए हुए पीस कर मिलाएँ। रात का खाना 8 बजे खाएँ।

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी लें।

रात के खाने में इस अनुपात से खाना खाएँ 2 कटोरी सब्ज़ी के साथ 1कटोरी चावल या 1रोटी लें। रात 8 बजे के बाद कुछ ना खाएँ, 12 घंटे का (gap) अंतराल रखें। 8बजे रात से 8 बजे सुबह तक कुछ नहीं खाना है।

8. एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल  को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस  भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ  ले सकते हैं।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा। चीनी के जगह गुड़ लें।

9. हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे

धन्यवाद।

रूबी, 

प्राकृतिक जीवनशैली प्रशिक्षिका व मार्गदर्शिका (Nature Cure Guide & Educator)


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan