Loading...

Q&A
07:30 PM | 08-08-2019

Not able to gain the weight. My height is six feet and weight is about 61 kg. I am vegetarian. Please suggest.


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
2 Answers

06:47 PM | 09-08-2019

नमस्ते राजीव जी 

 

हाज़मा दुरुस्त करने की सख़्त ज़रूरत हैं और हाज़मा दुरुस्त करने का सबसे सरल तरीक़ा है आकाश तत्व (ether) को आहार में शामिल करना।यानी (fasting)

एक खाने से दूसरे खाने के बीच में अंतराल(gap) ।

हफ़्ते में एक दिन पूरा उपवास (fast)।

शाकाहारी होने का आपको बहुत फ़ायदा होगा।

अच्छे और बुरे खुराक के प्रति आपका शरीर जल्दी प्रतिक्रिया करेगा।

आइये प्राकृतिक जीवन शैली को अपनाने की कोशिश करें। एक ऐसी कोशिश जिस से आप रोगमुक्त हो जाएँगे।

शरीर पाँच तत्व से बना हुआ है प्रकृति की ही तरह।

आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी ये पाँच तत्व आपके शरीर में रोज़ खुराक की तरह जाना चाहिए।

पृथ्वी और शरीर का बनावट एक जैसा 70% पानी से भरा हुआ। पानी जो की फल, सब्ज़ी से मिलता है।

आपका मुख्य आहार ये हुआ तो बहुत अच्छा हो जाएगा।

1 आकाश तत्व (ether)- एक खाने से दूसरे खाने के बीच में विराम दें। रोज़ाना 15 घंटे का उपवास करें जैसे रात का भोजन 7 बजे तक कर लिया और सुबह का नाश्ता 9 बजे लें।

2 वायु तत्व (air element) - लंबा गहरा स्वाँस अंदर भरें और रुकें फिर पूरे तरीक़े से स्वाँस को ख़ाली करें रुकें फिर स्वाँस अंदर भरें ये एक चक्र हुआ। ऐसे 10 चक्र एक टाइम पर करना है। ये दिन में चार बार करें।

खुली हवा में बैठें या टहलें।

3 अग्नि तत्व (fire element) - सूर्य उदय के एक घंटे बाद या सूर्य अस्त के एक घंटे पहले का धूप शरीर को ज़रूर लगाएँ। सर और आँख को किसी सूती कपड़े से ढक कर। जब भी लेंटे अपना दायाँ भाग ऊपर करके लेटें ताकि आपकी सूर्य नाड़ी सक्रिय रहे।

4 जल तत्व (water element) - खाना खाने से एक घंटे पहले नाभि के ऊपर गीला सूती कपड़ा लपेट कर रखें या खाना के 2 घंटे बाद भी ऐसा कर सकते हैं।

मेरुदंड (स्पाइन) सीधा करके बैठें। हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें। 

5 पृथ्वी (earth) - सब्ज़ी, सलाद, फल, मेवे, आपका मुख्य आहार होगा। आप सुबह खीरे का जूस लें, खीरा 1/2 भाग +धनिया पत्ती (10 ग्राम) पीस लें, 100 ml पानी मिला कर पीएँ। 2 घंटे बाद फल नाश्ते में लेना है।

दोपहर में 12 बजे फिर से इसी जूस को लें। इसके एक घंटे बाद खाना खाएँ। शाम को नारियल पानी लें फिर 2 घंटे तक कुछ ना लें। रात के सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें, नारियल की गिरि मिलाएँ।

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। इसे बिना नमक के खाएँ, बहुत फ़ायदा होगा। पृथ्वी तत्व को शरीर में डालने का एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ऐसा करने से हाज़मा कभी ख़राब नहीं होगा।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा।

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

 



06:47 PM | 09-08-2019

Sir if you browse wellcure you will know that there is so much sickness everywhere. Weight gain or loss is a result of your body’s efficiency to work properly. Today the average weight of people leans towards a plumper side because most of them lead an unhealthy lifestyle and the general trend is to see people on the heavier side. No one was heavy among the people who worked hard to look for their daily meal and shelter when they led a nomadic lifestyle in forests. So don’t look at putting an unhealthy weight by eating oils, nuts seeds etc.. ur body willbecome even more inefficiently. People have proven that body does not need fats to be muscular. They need to work their butts off in muscle training and yoga. If you are prepared to eat healthy raw food for most of your day and work in a gym weight training for1 hr and yoga and pranayama for flexibility , u can become heavier in a year or two. I have seen very lean people putting on a healthy mass where fats are replaced by muscles. 


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan