Loading...

Q&A
01:25 PM | 13-08-2019

How can i reverse my grey hairs


The answers posted here are for educational purposes only. They cannot be considered as replacement for a medical 'advice’ or ‘prescription’. ...The question asked by users depict their general situation, illness, or symptoms, but do not contain enough facts to depict their complete medical background. Accordingly, the answers provide general guidance only. They are not to be interpreted as diagnosis of health issues or specific treatment recommendations. Any specific changes by users, in medication, food & lifestyle, must be done through a real-life personal consultation with a licensed health practitioner. The views expressed by the users here are their personal views and Wellcure claims no responsibility for them.

Read more
Post as Anonymous User
2 Answers

02:02 PM | 13-08-2019

Dear Amit,

You may find the following resources helpful:

  1. Follow the thread to a similar query, click here
  2. Read this Body Wisdom blog - Healthy Hair - Nourish your crowning glory

Team Wellcure



03:46 PM | 15-08-2019

नमस्ते

 

बाल भी हमारे शरीर का ही हिस्सा है। सिर में ऑक्सिजन की कमी और mineral की कमी से ये समस्या होती है।

अर्ध शीर्षासन करें। 20 मिनट के लिए किसी टेबल पर पैर रखें और शरीर नीचे फ़र्श पर कोई चटाई बिछा कर करें। शेम्पू एवं साबुन से भी ऐसा होता है। अतः उसका प्रयोग बंद करें।

शरीर के हर हिस्से में जो पोषक तत्व पहुँचना चाहिए,

वो नहीं पहुँच रहा है।

आपके आहार में सब्ज़ी का जूस शामिल करने की ज़रूरत है।

फल, सब्ज़ी और सलाद को अपने खाने में शामिल करें।

सुबह की शुरुआत 1/2 खीरा + करी पत्ता पीस कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ, फल एक घंटे बाद लें। 12 बजे दोपहर में पालक 10पत्ते + पुदीना10पत्ते पीस कर 100 ml पानी में मिला कर पीएँ। रात का खाना 8 बजे तक में कर लें। रात का भोजन में सलाद ही लें तो बहुत अच्छा होगा।

सलाद में हरे पत्तेदार सब्ज़ी को डालें। ताजे नारियल पीस कर मिलाएँ।

लाल, हरा, पीला शिमला मिर्च 1/4 हिस्सा हर एक का मिलाएँ। इसे बिना नमक के खाएँ, बहुत फ़ायदा होगा। पृथ्वी तत्व को शरीर में डालने का एक नियम हमेशा याद रखें ठोस(solid) खाने को चबा कर तरल (liquid) बना कर खाएँ। तरल (liquid) को मुँह में घूँट घूँट पीएँ। खाना ज़मीन पर बैठ कर खाएँ। खाते वक़्त ना तो बात करें और ना ही TV और mobile को देखें।ठोस (solid) भोजन के तुरंत बाद या बीच बीच में जूस या पानी ना लें। भोजन हो जाने के एक घंटे बाद तरल पदार्थ (liquid) ले सकते हैं।

ऐसा करने से हाज़मा कभी ख़राब नहीं होगा।

जानवरों से उपलब्ध होने वाले भोजन वर्जित हैं।

तेल, मसाला, और गेहूँ से परहेज़ करेंगे तो अच्छा होगा।

 

हफ़्ते में एक दिन उपवास करें। शाम तक केवल पानी लें, प्यास लगे तो ही पीएँ। शाम 5 बजे नारियल पानी और रात 8 बजे सलाद लें।

मेरुदंड ( स्पाइन) सीधा करके बैठें, हमेशा इस बात ध्यान रखें और हफ़्ते में 3 दिन मेरुदंड का स्नान करें।

सर पर सूती कपड़ा बाँध कर उसके ऊपर खीरा और मेहंदी या करी पत्ते का पेस्ट लगाएँ,नाभि पर खीरा का पेस्ट लगाएँ।बालों को नींबू या रीठा से साफ़ करें।कपूर और नारियल तेल से मालिश करें।

दाढ़ी बनाने के लिए aloevera पल्प पानी में मिला कर लगाएँ।


Scan QR code to download Wellcure App
Wellcure
'Come-In-Unity' Plan